(रजा़ हुसैन क़ादरी)
कुशीनगर : लोकसभा चुनाव की तारीख़ का ऐलान हो गया है। चुनावी दाव लगाने के लिए कहीं से इस्तीफा तो कहीं ज्वॉइन की खबरें मिलती रही हैं। और सभी राजनेता अपने – अपने पार्टी को मजबूत बनाने के चक्कर में पड़े हुए हैं। ऐसे में 20 मार्च (बुधवार) को समाजवादी लोहिया वाहिनी के द्वारा (कुशीनगर-333) विधानसभा के अध्यक्ष के रुप में सरवर सिद्दीकी (क्षेत्र पंचायत सदस्य) को चुना गया जिससे क्षेत्र के युवाओं में खुशी का माहौल है और सभी क्षेत्रवासी मुबारकबाद पेश करते नज़र आए। बादहू सरवर सिद्दीकी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी सम्मानित नौजवान साथियों के प्यार के वजह से आज मुझे समाजवादी लोहिया वाहिनी के कुशीनगर विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया आप सभी सम्मानित नौजवान साथियों को धन्यवाद करता हूँ।