कुशीनगर: जनपद में फिर एक बार समाज में नफ़रत फैलाने व विवाद कराने की नियत से भड़काऊ पोस्ट का मामला सामने आया है, ग्राम जंगल शाहपूर, पोस्ट सिंघापट्टी, थाना पडरौना के निवासी भीम कुमार ने सोशल मीडिया (FB Name) Bhim Kumar के ज़रिए मुस्लिम समुदाय को टारगेट कर कुछ दिन पहले कलमा लिखा पेपर को फाड़ने व (20 जून) को हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की तारीफ कर रहे को मज़ाक उड़ाने का भड़काऊ वीडियो पोस्ट कर समाज में नफ़रत फैलाने, विवाद कराने तथा दुष्प्रचार करने का काम कर रहा है। जिस से गांव के लोगों में आक्रोश है और गांव में विवाद होने की संभावना ज्यादा है। गांव के निवासी मुस्लिम धर्मगुरु हाफ़िज़ शाकिर अली, मौलाना मेराज अहमद, हाफ़िज़ खुर्शीद आलम व हाफ़िज़ रज़ा हुसैन ने नाराज़गी जताते हुए कुशीनगर पुलिस (प्रशासन) से सख़्त कार्रवाई की उम्मीद की है। मीडिया से मुखातिब हो कर लोगों ने कहा कि अगर पुलिस जल्द क़ानूनी कार्रवाई नहीं करती है तो गांव-समाज में नफ़रत फैलने व विवाद होने से कोई नहीं रोक सकता। उक्त अवसर पर रिज़वान अहमद, जुल्फिकार अली, सलीम अली व गुड्डू मंसूरी आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
विशेष समुदाय का मज़ाक उड़ा कर विवाद कराने की कोशिश, प्रशासन से कार्रवाई की उम्मीद
