रज़ा हुसैन क़ादरी
कुशीनगर: जब भी कोई त्यौहार आता है तो प्रशासन की तरफ से एहतेयात बरतने व कोई बात-विवाद न होने के लिए पीस कमेटी की बैठक की जाती है व सही ढंग से त्योहार मनाने की अपील की जाती है। बता दें कि 07 जून 25 को ईद-उल-अज़हा की नमाज़ अदा की जाएगी व 7,8,9 तारीख़ को खुदा की राह में जानवरों की कुर्बानी दी जाएगी। इसी के तअल्लुक़ से कुशीनगर के थाना पडरौना में 02/जून दिन सोमवार को पीस कमेटी बैठक का आयोजन हुआ जिसमें पडरौना थाना क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों (धर्मगुरुओं) को बुला कर ईद-उल-अज़हा की नमाज़ व कुर्बानी के बारे में बताया गया। थानाध्यक्ष पडरौना ने कहा कि ईद व होली बहुत अच्छे से सम्पन्न हुआ जिसमें आप (जनता) ने बहुत सहयोग किया, और हिंदू-मुस्लिम भाईचारा का पैग़ाम दिया है। इसी तरह से आगे भी सहयोग कीजिए ताकि सभी लोग अपना-अपना त्योहार हर्षोल्लास के साथ मना सकें।

आगे कहा कि चार बिंदुओ पर ज्यादा ध्यान देना है।
1- किसी भी सार्वजनिक स्थल पे कुर्बानी नहीं करना है। चहार दिवारी में कुर्बानी करें।
2- कुर्बानी के बाद साफ – सफाई का खास ख्याल रखना है।
3- प्रतिबंधित जानवरों (गाय , नीलगाय) की कुर्बानी नहीं करना है।अगर बड़े जानवर (भैंस वग़ैरह) की कुर्बानी करना है तो एस०डी०एम से लिखित में परमिशन ज़रूर लेना है।
4- ईद-उल-अज़हा की नमाज़ खुले में यानि सड़क पे नहीं पढ़ना है।
इसके बाद थाना में मौजूद सभी लोगों को अपनी समस्या बताने का मौक़ा दिया गया और उम्मीद किया गया कि ईद-उल-अज़हा की नमाज़ व कुर्बानी भी हर साल की तरह बिना बात-विवाद के सम्पन्न किया जाएगा। उक्त अवसर पर थाना पडरौना क्षेत्र के सभी धर्मगुरुओं या दीगर जिम्मेदारों की मौजूदगी रही ।