Palestine vs Israel Conflict: इस युद्ध में अब तक गाजा में इजराइली हमलों से 3300 + लोगों की मौत हुई हैं मरने वालों में लगभग 50 फीसद से ज्यादा बच्चों व महिलाओं की तादाद है। वहीं इजराइल में हमास की वजह से 1400 के आसपास लोगों की मौत हो गई है। गाजा में संयुक्त राष्ट्र की आग में संचालित होने वाले (फूड डिस्ट्रीब्यूशन सेंटरों) के बंद होने की वजह से करीब 500000 लोग भोजन के राशन तक पहुंचने में असमर्थ हैं। वर्ल्ड फूड प्रोग्राम ने कहा है कि पानी की भीषण कमी के अलावा, गाजा में खाद्य भण्डार भी खत्म हो रहा है और दुकानों में केवल कुछ ही दिनों की आपूर्ति बची है।वर्ल्ड फूड प्रोग्राफ के प्रवक्ता अबीर एतेफा ने कहा ‘दुकानों में केवल चार या पांच दिनों का आवश्यक खाद्य भंडार उपलब्ध है। गोदामों में करीब दो हफ्ते तक चलने के लिए पर्याप्त भोजन है, लेकिन उन तक पहुंचना मुश्किल है क्योंकि वे गाजा शहर में है, जहां इजराइल ने निवासियों को खाली करने का आदेश दिया है।WHO ने कहा – गाजा में 1000 घायलों को मदद करने के लिए पहुंचना चाहिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि उसे मदद और मेडिकल सप्लाई पहुंचाने के लिए गाजा तक तत्काल पहुँच की ज़रूरत है। क्योंकि यह लम्बे समय तक चलने वाले मानवीय में संकट की चेतावनी देता है। न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, WHO के अधिकारियों ने कहा कि मारे गए 2800 फिलिस्तीनीयों में से लगभग 50% महिलाएं और बच्चे हैं। हमास के हमलों के बाद इज़राइल की जवाबी बमबारी शुरु होने के बाद से गाजा में 11000 अन्य लोग घायल हो गए हैं। UN ने गाजा तक जल्द से जल्द पहुँच खोलने के लिए मंगल को निर्णय निर्माताओं से बात की। वर्तमान में गाजा में अंदर या बाहर जाने का कोई रास्ता नहीं है।
5 लाख लोगों के पास भोजन के राशन भी नहीं
