कुशीनगर: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य ने बताया कि ज़िलाधिकारी महोदय के अनुमति के क्रम में मौसम में व्याप्त ठंड, शीतलहर, गलन और कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त बेसिक शिक्षा के परिषदीय प्राथमिक , उच्च प्राथमिक , कम्पोजिट विद्यालय/ राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालय/वित्त विहीन/सी०बी०एस०ई०/आई ०सी०एस०ई०/के०जी०बी०वी०/एवं अन्य समस्त बोर्डों के (नर्सरी से 8 तक) विद्यालयों में दिनांक 18,19 व 20-01-2024 को शिक्षण कार्य बंद रहेगा एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित होकर विभागीय कार्यों को सम्पादित करना सुनिश्चित करेंगे।
ठंडी व शीतलहर को देखते हुए कुशीनगर विद्यालयों में बढ़ी 20 तक छुट्टी
